News Update :

अरुण विश्वकर्मा निवाड़ी के नए कलेक्टर, IAS तरुण लम्बे अवकाश पर गए

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निवाड़ी जिले के गढ़कुंडार में सभा के दौरान हटाए गए निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर के स्थान पर राज्य शासन ने अरुण विश्वकर्मा को निवाड़ी जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। भटनागर को मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। उधर सीएम चौहान के द्वारा हटाने की घोषणा के बाद भटनागर लंबे अवकाश पर चले गए हैं। 

इसे देखते हुए संभागायुक्त सागर मुकेश शुक्ला ने नए कलेक्टर के ज्वाइन करने तक जिला पंचायत टीकमगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिध्दार्थ जैन को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट निवाड़ी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। दूसरी ओर राजस्व विभाग द्वारा अभी ओरछा में नए तहसीलदार की पदस्थापना किया जाना बाकी है। सीएम चौहान ने यहां तहसीलदार के प्रभार में काम कर रहे नायब तहसीलदार संदीप शर्मा को भी हटा दिया है। शर्मा को फिलहाल सागर कार्यालय में अटैच किया गया है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved