जी हां! यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ लिए चल रहे गोल्डन बाबा अपने शरीर
पर 11 किलो के गहने पहन रखे हैं. जिसके चलते उनकी सुरक्षा के लिए 25
गार्ड्स का दस्ता भी उनके साथ चल रहा है.
आपको बता दें कि अपने सोने के भारी भरकम आभूषण के चलते गोल्डन बाबा आम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
आपको बता दें कि अपने सोने के भारी भरकम आभूषण के चलते गोल्डन बाबा आम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
गोल्डन
बाबा के भक्तों के मुताबिक इन्होंने 11 किलो का सोना अपने शरीर पर धारण
किया है और इसीलिए बाबा अपनी सुरक्षा में 25 लोगों की टीम लेकर चलते हैं.वहीं इसे लेकर गोल्डन बाबा का कहना है कि सोने में हमारे इष्ट देवता इसलिए वह अपने शरीर पर सोने के भारी भरकम आभूषण पहन कर चलते हैं.
हालांकि
शिव भक्त गोल्डन बाबा की मानें तो वह सोने की कीमत से अनजान हैं. खैर जो
भी हो लेकिन अपने इस अलग अंदाज से बाबा लोगों के बीच कौतुहल का केंद्र जरुर
बन गए हैं.
share