-लॉक खराब होने पर निकालने के लिए बुलाए गए मिस्त्री ने पाई रकम
भोपाल
व्यापमं घोटाले की जांच कर चुकी एसटीएफ की कार्यशैली पर सोमवार को एक बार फिर तब सवालिया निशान खड़े हो गए जब यहां स्टोर में रखी गई एक टेबिल से 12 लाख रुपए निकले। इस टेबिल की दराज में रखे रुपयों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जांच के दौरान एसपी साउथ भी व्यापमं कार्यालय में मौजूद रहे। सोमवार को व्यापमं कार्यालय में रखी लोहे की कुछ टेबिलों के लॉक खराब होने पर मिस्त्री बुलाकर पुराने टेबिल चेक कराए जा रहे थे। स्टोर में रखे इन टेबिलों में से एक का लॉक ठीक होने पर जब मिस्त्री ने उसे खोला तो उसमें एक कागज में नोटों की गड्डियां मिलीं। इसकी सूचना व्यापमं के वरिष्ठ अधिकारियों और एमपीनगर पुलिस को दी गई।
भोपाल
व्यापमं घोटाले की जांच कर चुकी एसटीएफ की कार्यशैली पर सोमवार को एक बार फिर तब सवालिया निशान खड़े हो गए जब यहां स्टोर में रखी गई एक टेबिल से 12 लाख रुपए निकले। इस टेबिल की दराज में रखे रुपयों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जांच के दौरान एसपी साउथ भी व्यापमं कार्यालय में मौजूद रहे। सोमवार को व्यापमं कार्यालय में रखी लोहे की कुछ टेबिलों के लॉक खराब होने पर मिस्त्री बुलाकर पुराने टेबिल चेक कराए जा रहे थे। स्टोर में रखे इन टेबिलों में से एक का लॉक ठीक होने पर जब मिस्त्री ने उसे खोला तो उसमें एक कागज में नोटों की गड्डियां मिलीं। इसकी सूचना व्यापमं के वरिष्ठ अधिकारियों और एमपीनगर पुलिस को दी गई।
साउथ एसपी अंशुमान सिंह की मौजूदगी में इसकी जांच के बाद नोटों को कब्जे में लेकर गिनती कराई तो 11 लाख 90 हजार रुपए निकले। पुलिस ने नोट जब्त कर लिए हैं। इस दौरान पुलिस को एक चेक भी मिला है जो दशरथ उमरे द्वारा दिया जाना बताया गया। यह चेक 75 हजार रुपए का था। सूत्रों ने बताया कि जिस टेबिल से नकद राशि मिली है वह व्यापमं के सिस्टम एनालिस्ट रहे नितिन महिन्द्रा की है। महिन्द्रा के नाम से ही चेक भी था। इस मामले का खुलासा होने के बाद दो साल तक व्यापमं घोटाले की जांच करती रही एसटीएफ की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अभी जांच होने पर और भी गड़बड़ी सामने आ सकती है।
व्यापमं अध्यक्ष ने किया मीडिया से किनारा
इस घटना के बाद व्यापमं की अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव अरुणा शर्मा भी व्यापमं कार्यालय पहुंची थीं। इसकी जानकारी के बाद जब मीडिया कर्मियों ने बाहर आने पर उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने किनारा कर लिया। इस बीच युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।
share
