News Update :

23 लोगों की हत्या कर खा गई ये रूस की 68 वर्षीय महिला

आपने नर पिशाचों के बारे में तो सुना ही होगा जो जीते जागते इंसान की हत्या कर उनका खून पी जाते हैं और उनका मांस भी खा जाते हैं। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि इतना घृणित काम कोई महिला भी कर सकती है। जी हां, रूस में एक 68 वर्षीय महिला पर 23 लोगों को मारकर उनकी बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को खाने का भी आरोप है। लेकिन इस महिला ने अभी तक 13 लोगों को मारने की ही बात कबूली है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मामला कोर्ट में चल रहा है। 68 वर्षीय तमारा समसोनोवा को पुलिस ने पिछले महीने एक 79 साल की महिला की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसका शव एक तालाब से बरामद हुआ था। उस पर 13 लोगों की हत्या किए जाने का संदेह हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि उसने उन लोगों के शवों को खाया भी हो, क्योंकि इनके शव भी क्षत-विक्षत हालत में मिले थे। 

लेकिन महिला की डायरी से मिले साक्ष्यों के अनुसार उसने 10 और लोगों की भी हत्या की थी। पुलिस इन हत्याओं की भी जांच करने में जुटी है। समसोनोवा ने 13 हत्याओं की बात स्वीकार भी कर ली है। सेंट पिटर्सबर्ग के एक व्यक्ति ने महिला पर 10 और हत्याएं करने का आरोप लगाया है। पुलिस को संदेह है कि समसोनोवा ने लोगों की हत्या कर उनके शवों को टुकड़े-टुकड़े कर खाया भी है। सूत्रों के मुताबिक महिला ने पिछले सप्ताह अदालत में 11 हत्याओं के मामले में सुनवाई के दौरान यह स्वीकार किया था, मैं दोषी हूं और मुझे सजा मिलनी चाहिए। जुलाई में समसोनोवा को सीसीटीवी फुटेज में 79 वर्षीय महिला के शव को बोरे में भरकर ले जाते देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved