News Update :

81 साल के हुए गुलजार, फिल्‍मी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

मुंबई। 1963 में आई ‘बंदिनी’ से लेकर 2014 में रिलीज हुई ‘हैदर’ के लिए यादगार गाने लिखने वाले हिन्दी सिनेमा के पसंदीदा गीतकार-कवि गुलजार मंगलवार को 81 साल के हो गए। इस खास मौके पर फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। शाहरुख खान ने इस मौके पर अपनी फिल्म ‘दिल से’ और अमोल पालेकर की फिल्म ‘घरौंदा’ से गुलजार के दो गीतों को अपना पंसदीदा बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘इन उमर से लंबी सड़कों को.. और मैं यहां टुकड़ों में जी रहा हूं..मेरे दो बेहद पसंदीदा गाने हैं।’ गायक कैलाश खेर ने गुलजार को शुभकामना देते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘आज के दिन ‘गुलजार’ का जन्म हुआ था, जब इश्क, मोहब्बत, इंसानियत, कविता का जन्म मानव रूप में हुआ तो उसका नाम ‘संपूरन सिंह कालरा’ पड़ा जिन्हें बाद में ‘गुलजार’ के नाम से जाना गया।' 

वहीं फिल्म ‘जब तक है जान’ में ‘हीर’ गाना गाने वाली गायिका हषर्दीप कौर ने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो गुलजार साब। मैं खुशकिस्मत हूं कि आपका लिखा ‘हीर’ गाना गाने का मौका मिला।’ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, ‘गुलजार साब लिखते रहिए। दिलों को छूते रहिए। आलोकित होते रहिए। चमकते रहिए।’ ‘फना’ और ‘हम तुम’ जैसी फिल्मों के निर्देशक कुणाला कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गुलजार साहब का जन्मदिन है। हम खुशकिस्मत हैं कि गुलजार के युग में रह रहे हैं।’ वहीं, गायक शांतनु मोइत्रा ने ट्विटर पर लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो गुलजार साहब। आप हर दिन जवां हो रहे हैं। इस साल आने वाले हमारे एलबम को लेकर उत्साहित हूं।’
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved