News Update :

शोले के गब्बर सिंह के बेटे ने क्रिकेट के मैदान पर किया कमाल

नई दिल्ली/मुंबई : अपने जमाने की सबसे सुपर-डुपर हिट फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह की भूमिका निभाने वाले अमजद खान के बेटे सीमाब खान ने फिल्म शोले की 40वीं सालगिरह पर कमाल कर दिया है। सीमाब खान ने यह कमाल किसी फिल्म में नहीं, क्रिकेट के मैदान पर किया। सीमाब खान को क्रिकेट का खूब शौक है और हाल ही में शोले की 40वीं बरसी के एक दिन बाद अमजद खान के बेटे जिनका नाम सीमाब खान हैं उन्होंने अपनी टीम दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हुए शिवाजी पार्क यंगस्टर्स के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। सीमाब ने दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब के मैच में 25 रन देकर 5 विकेट लिए और शिवाजी पार्क यंगस्टर्स की टीम 25 रनों पर सिमट गई। 

इसके जवाब में  दादर यूनियन स्पोर्टिंग क्लब ने 77 रन बनाए। दूसरी पारी में शिवाजी पार्क यंगस्टर्स ने 34/3 का स्कोर बनाया और मैच बचा लिया। यह शिवाजी पार्क यंगस्टर्स टीम के खिलाफ एक 'बी' डिवीजन कांगा लीग मैच था। उन्होंने इस मैच में बतौर लेग स्पिनर पांच विकेट चटकाए। सीमब आजकल अपने शारीरिक वजन से जूझ रहे हैं, लेकिन अब उनमें इससे निपटने की क्षमता जाग्रत हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 7 हफ्तों में मैंने 12 किलो वजन कम किया है मैं इसके लिए मेरी क्रिकेट ट्रेनिंग को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसके साथ ही मेरा मुंबई की ओर से खेलने का सपना काफी हद तक सच हुआ है। शोले की 40वीं वर्षगांठ के बारे में बात करते हुए सीमाब ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि शोले की वर्षगांठ के अवसर पर मैं अपनी टीम की ओर अच्छा प्रदर्शन कर सका।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved