News Update :

हनीट्रैप की पेन ड्राइव रखने पर कमलनाथ को SIT का नोटिस, 2 जून को लेने जायेंगे बयान और पेन ड्राइव

भोपाल
हनी ट्रेप की पेन ड्राइव अपने पास होने का दावा कर चुके।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को एसआईटी ने नोटिस जारी किया है। हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी को यदि कमलनाथ ने दो जून तक पेन ड्राइव नहीं दी तो पुलिस उनके खिलाफ लीगल कार्यवाही की ओर बढ़ सकती है। 

एसआईटी के मुताबिक कमलनाथ का हनीट्रेप की पेन ड्राइव को लेकर बयान आया था, जिसमे उन्होंने कहा था कि हनी ट्रेप की पेन ड्राइव सब के पास है तो उनके पास भी है। उनके इस बयान को आधार बना कर एसआईटी ने उन्हें नोटिस दिया है कि वे पेनड्राइव जांच के लिए उपलब्ध कराएं। पेन ड्राइव लेने के लिए मामले के जांच अधिकारी स्वयं कमलनाथ के बंगले पर दो जून को जाएंगे। इस दिन कमलनाथ ने यह पेनड्राइव दे दी तो उसकी फॉरेसिंक जांच करवाई जाएगी। यदि कमलनाथ ने इस दिन पेनड्राइव नहीं दी तो एसआईटी उन्हें कुछ समय ओर दे सकती है, इसके बाद भी यदि पेनड्राइव नहीं मिली तो लीगल कार्यवाही की ओर आगे बढ़ सकती है।
गौरतलब है कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, उस वक्त इंदौर पुलिस और एटीएस ने हनी ट्रेप मामले का खुलासा किया था। इसमें श्वेता जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा भटनागर सोनी, आरती दयाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ था जक इंदौर नगर निगम के तत्कालीन अफसर हरभजन सिंह ने ब्लैकमेल करने की शिकायत पुलिस को की थी। इस मामले के आरोपी अभी जेल में बंद हैं।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved