टीकमगढ़ के भाजपा विधायक राकेश गिरी ने प्रशासन के अफसरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संजीवनी 108 टीकमगढ़ आने पर उसे हरी झंडी दिखाने के लिए जिला अस्पताल के अफसरों ने उन्हें दो बार टाइम दिया लेकिन उसके बाद जब वे पहुंचे तो पता चला कि कांग्रेसी नेताओं से हरी झंडी दिखाकर 108 एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में कांग्रेस नेताओं के इशारे पर प्रशासन उनकी उपेक्षा कर रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से करेंगे। भाजपा विधायक ने टीकमगढ़ जिला प्रशासन पर भी इस मामले में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया और कांग्रेस के इशारे पर काम करने की बात कही। विधायक के इस बयान पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा है अब भाजपा के विधायक भाजपा सरकार में स्वास्थ्य विभाग से भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं।फेसबुक पर भी बयां किया दर्द
विधायक गिरी ने फेसबुक पर भी दर्द बयां किया है। उन्होंने लिखा है कि माननीय खरगापुर विधायक जी हमे पहले हॉस्पिटल वालों ने 10 बजे आने की सूचना थी। उसके बाद बोले गाड़िया लेट आने पर 11.15 पर आने की सूचना दी। 11 बजे सीएमएचओ माहोर, डिप्टी कलेक्टर सौरव मिश्र से बात हुई मेरे PA दीक्षित की, उसके बाद में 11.05 पर घर से निकला। मैं रास्ते से जा रहा था तभी हॉस्पिटल के पास एम्बुलेंस वापिस आते मिली। क्या यह सब सही था? आप के लिए हम घंटो इंतजार करते है तो आप भी थोड़ा हमारे लिए इंतजार कर लेते। जब आपने शिशुपाल से बात की तो हम से भी बात कर सकते थे। हम भी तो भाजपा के हैं। आप जिले के बड़े नेता है आपको सभी विधायकों के सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। मैं हमेशा भाजपा परिवार एवं आपका का सम्मान करता हूं। इसलिए कल मेरे आने से पहले एम्बुलेन्स को हरी झंडी दिखा दी। यदि यह सही है तो अपने घर बैठ जाता हूं।
share