रेलवे बोर्ड ने रीवा से मुंबई के बीच नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन शुरू होने के बाद रीवा संभाग के रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली के लोगों को मुंबई आने जाने के लिए सीधे ट्रेन उपलब्ध हो जाएगी। इस ट्रेन की डिमांड लंबे समय से की जा रही थी। शुरुआत में यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी। या ट्रेन रीवा से कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, खंडवा होकर मुंबई जाएगी। ट्रेन रीवा से 28 अप्रेल से शुरू होगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 29 अप्रेल से चलेगी। अभी ट्रेन का शिड्यूल 30 जून और 1 जुलाई तक रखा गया है।
share