मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एंड इंजीनियर्स ने विदिशा और रायसेन में बिजली अफसरों कर्मचारियों को सस्पेंड करने के विरोध में कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। आंदोलन की स्थिति को देखते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को 2 मई को चर्चा के लिए बुलाया है। इन पदाधिकारियों का आरोप है कि विदिशा में माफिया जफर कुरेशी के द्वारा किए गए अनैतिक कामों के मामले में कंपनी द्वारा जबरन बिजली अफसरों को कार्यवाही कर प्रताड़ित किया जा रहा है। इसलिए सुनवाई न होने पर सभी कर्मचारी अधिकारी कार्य का बहिष्कार करेंगे। मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर द्वारा विदिशा प्रकरण में अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध किए गये निलंबन के विरोध स्वरूप 27 अप्रैल को कम्पनी प्रबंधन को नोटिस दिया गया था।
इसमें 48 घंटे का समय देकर कहा गया था कि विदिशा एवं रायसेन जिले के समस्त अधिकारी एवम् कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। 29 अप्रेल को शाम विदिशा सर्किल में इसको लेकर सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ एक बैठक की गई जिसमें कि सभी अधिकारी कर्मचारी कल से कार्य बहिष्कार के लिए तैयार थे। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी दिलीप कापसे का फोन आया एवं उनके द्वारा इस प्रकरण के संबंध में चर्चा के लिए 2 मई 2022 को प्रबंध संचालक के समक्ष आमंत्रित किया गया। इसलिए 30 अप्रेल 2022 से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार को स्थगित किया गया है। यदि 2 मई 2022 को कोई समाधान नहीं होता है, तो इस पर विचार कर अगली कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। share