सिवनी जिले के बादलपुर चौकी क्षेत्र में स्थित गांव सिमरिया में 3 और 4 मई की रात हुई मॉब लिंचिंग की घटना की जांच के लिए गृह विभाग ने एसआईटी का गठन किया है। इस टीम में एसीएस डॉ राजेश राजौरा, एडीजी राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल अखेतो सेमा और माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत भनोट शामिल किए गए हैं। एसआईटी की टीम 15 मई को सिवनी रवाना होगी और 15 व 16 मई के प्रवास के जरिए यहां हुई आदिवासियों की मौत और अन्य घायलों के मामले में पूछताछ कर जानकारी लेगी। इसके बाद एसआईटी राज्य शासन को रिपोर्ट सौंपेगी। गौरतलब है कि एसआईटी के दौरे से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी एसपी को हटाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही खुरई थाना और बादलपुर पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को बदलने के निर्देश दिए हैं। share