पुलिस मुख्यालय ने केएफ रुस्तमजी पुरस्कार के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, आरक्षक स्तर के कर्मचारियों अधिकारियों को परम विशिष्ट श्रेणी और अति विशिष्ट श्रेणी के अंतर्गत .32 रिवाल्वर और 12 बोर गन आवंटित करने का आदेश जारी किया है। दोनों ही श्रेणी में 16 रिवाल्वर, गन के पुरस्कार दिये गए हैं।
share