भोपाल
राज्यसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान भारत निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। इन चुनावों के लिए 10 जून को मतदान होगा। मध्यप्रदेश की 3 और छत्तीसगढ़ की 2 सीटों पर चुनाव होना है। 15 राज्यों की 57 सीटों के लिए 24 मई से नामांकन भरे जाएंगे और मतदान की स्थिति पर 10 जून को वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा, एमजे अकबर और संपतिया उइके का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है। रिक्त होने वाले पदों के लिए हो रहे चुनाव में 1 सीट कांग्रेस और 2 बीजेपी के खाते में जाना तय है।
share