भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण के पहले भाजपा जिला और संभागीय कमेटियों के माध्यम से रिपोर्ट लेगी। कमेटियों का गठन अगले एक हफ्ते में कर दिया जाएगा जो संभागीय और जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक कर निकायवार दावेदार कैंडिडेट्स की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद चुनाव का ऐलान होते ही भाजपा में प्रदेश स्तर पर टिकट वितरण की रायशुमारी शुरू हो जाएगी। पार्टी का फोकस महापौर और नपा अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए सर्वाधिक रहेगा।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह तय हो गया है कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव अगले डेढ़ माह में करा लिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी कोर्ट के आदेश के आधार पर 24 जून से पहले चुनाव आचार संहिता लागू करने और पहले नगरीय निकाय चुनाव कराने के संकेत दिए हैं। इसे देखते हुए भाजपा का पहला फोकस नगरीय निकाय चुनावों पर होगा। बूथ कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहने वाली बीजेपी टिकट वितरण को लेकर सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक पहलुओं पर भी चिंतन करेगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि टिकट वितरण में दावेदार की जनता के बीच कैसी छवि है, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसीलिए संगठन ने तय किया है कि इसी सप्ताह जिला और संभाग स्तर पर टिकट के लिए कमेटियों का गठन प्रदेश कार्यालय द्वारा किया जाएगा जो दौरे कर पैनल के रूप में रिपोर्ट देंगे। इसके साथ ही पार्टी अपने स्तर पर जिलों से भी फीडबैक लेगी।
21 मई तक आएगी जिला प्रभारियों की रिपोर्ट
संगठन द्वारा जिलों में नगरीय निकाय चुनाव की व्यवस्था की रिपोर्ट के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। कई नेताओं को दो से तीन जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है और इनसे कहा गया है कि वे 21 मई तक अपने दौरे पूरे कर लें और संगठन को रिपोर्ट दें। जिलों में प्रवास के दौरान पिछले चुनावों में पार्टी के पार्षदों की स्थिति, संगठन की तैयारी, सक्रिय कार्यकर्ताओं के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। इसके साथ ही संगठन ने यह भी तय किया है कि जिला प्रभारी स्थानीय निकाय के घोषणा पत्र में जोड़े जाने वाले स्थानीय मुद्दों की रिपोर्ट भी देंगे। संगठन का कहना है कि चूंकि एक बार पूर्व में घोषणा पत्र बन चुका है। इसलिए उसे रिव्यू करने का काम भी किया जाए ताकि सभी तथ्यों को समावेश हो सके।