शाजापुर जिले में चोरी की वारदातों में अंकुश लगा पाने में नाकाम एसपी पंकज श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद दो घंटे के भीतर हटा दिया गया। उन्हें गुना का एसपी बनाया गया है। श्रीवास्तव के स्थान पर एसपी पीटीएस उज्जैन जगदीश डाबर को शाजापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। शाजापुर एसपी के कामकाज को लेकर सीएम चौहान ने शुक्रवार सुबह हुई बैठक में जमकर नाराजगी जताई थी और बैठक में डीजीपी तक को वर्चुअली तलब कर एक्शन प्लान मांगा था। इसके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 23 अफ़सरों के स्थानांतरण किये गए हैं।
share
