भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के डीजीएम और कर्मचारियों को मुरैना जिले में लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यहाँ कंपनी के ठेका कर्मचारी की करंट से मौत के बाद ग्रामीण भड़क गए थे। कर्मचारी का शव काफी देर तक खंभे पर लटका रहा। यह पूरा मामला मुरैना के अंबाह क्षेत्र के नयापुरा गांव का है।
घटना के बारे में बताया गया कि नयागांव के पाराशर की गढ़ी में ठेका कर्मचारी जयचंद तोमर बिजली कंपनी में काम करता था। यहां बिजली की लाइन फॉल्ट हो गई। इस पर उसने परमिट लिया। वह खंभे पर चढ़कर फॉल्ट सुधारने लगा। इसी दौरान किसी ने लाइन चालू कर दी। इससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और शव खंभे से लटका रहा। घटना की सूचना लोगों ने बिजली कंपनी के अफसरों को दी। काफी देर बाद अफसर मौके पर पहुंचे। इस पर गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी के अंबाह डिवीजन के उपमहाप्रबंधक अभय चोपड़ा और अन्य कर्मचारियों को घेर लिया। उनकी पिटाई शुरू कर दी।
भागने की कोशिश की, लेकिन घिर गए
ग्रामीणों के आक्रामक रुख को देखकर अफसर व अन्य कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पीट दिया।