भोपाल
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के यहां पर मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने मंदसौर में छापा डाला। छापे में इंदौर, भोपाल, मंदसौर में मकानों के साथ ही सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा हुआ है। गौरतलब है कि दिनेश शर्मा पंचायत सचिव थे। वे 2020 में नौकरी से बर्खास्त हो चुके हैं। उन पर मंदसौर में 9 अपराध कायम हैं, इसके चलते जिला बदर भी हो चुके हैं। दिनेश शर्मा पंचायत सचिव संगठन के साथ ही मध्य प्रदेश जनसेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष, राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के भी पदाधिकारी हैं। दिनेश शर्मा ने अपनी नौकरी से अब तक 38 लाख रुपए अर्जित किए, लेकिन उनकी संपत्ति आय से दो करोड़ 23 लाख 42 हजार अधिक पाई गई।
इतनी मिली संपत्ति
इंदौर के करोल बाग अरविंदों के सामने दो फ्लैट दोनों की कीमत करीब 25 लाख रुपए, भोपाल के हर्षवर्धन नगर में तीन मंजिला एक मकान अनुमानित कीमत करीब 75 लाख रुपए है। इसके अलावा मंदसौर के ग्राम एल्वी में 1.17 हैक्टेयर, ग्राम पाडलिया में 7.5 बीघा, ग्राम सेजपुरिया में आधा बीघा, ग्राम पाडलिया में प्लॉट, ग्राम लालमुआ में भी एक प्लॉट मिला है। इसके अलावा टाटा सफारी, एक्टिवा, मोटर साइकिल के साथ ही साढ़े तीन लाख के जेवर और 42 हजार रुपए नकद मिले हैं।
बर्खास्त था तब इतनी प्रॉपर्टी, गजब है एमपी, इसलिए ही कहते हैं लोग।