राज्य शासन ने एक आईएएस अफसर और पांच एसएएस अफसरों के तबादले किए हैं। अनूपपुर में पदस्थ आईएएस अफसर हर्षल पंचोली को हटाकर वहां राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सोजान सिंह रावत को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बनाया गया है। पंचोली मंत्रालय में उपसचिव पदस्थ किये गए हैं। बताया जाता है कि 19 मई को अनूपपुर में बैठक के दौरान मंत्री मीना सिंह और सीईओ जिला पंचायत हर्षल पंचोली के बीच हॉटटॉक हो गई थी और सीईओ बैठक छोड़कर चले गए थे। इस मामले में मंत्री ने सीएम से शिकायत करने की बात भी कही थी। सीईओ का तबादला इसी की परिणति माना जा रहा है। इसके अलावा अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर के अफसरों के तबादले किए गए हैं।
share
