News Update :

पूर्व मंत्री विश्नोई का ट्वीट, क्या लोड शेडिंग रोकने मंत्री की तर्ज पर सोशल मीडिया का सहारा ले बाकी MLA

भोपाल
पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने बिजली की अघोषित कटौती को लेकर मंत्री कमल पटेल और सरकार पर तंज कसा है। सोशल मीडिया के जरिए बिजली कटौती पर सरकार पर वार करते हुए विश्नोई ने ट्वीट किया है कि किसानों की फसल निफ्टी तो वह हमें निपटा देगा, यह कहकर मंत्री जी ने अपने क्षेत्र को बिजली कटौती से बचा लिया। अब बाकी विधायक भी क्या सोशल मीडिया की शरण लें अथवा निपटने की तैयारी करें।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कराया था जिसमें उन्होंने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से संवाद के दौरान कहा था कि होशंगाबाद और हरदा में लोड शेडिंग के कारण मूंग की सिंचाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में किसान निपटा तो वह हमें निपटा देगा। मंत्री का यह वीडियो वायरल होने पर उन्होंने बाद में सफाई दी थी कि उनकी ऊर्जा मंत्री से बात नहीं हुई थी बल्कि बिजली कंपनी के अफसरों से बातचीत हुई थी। मंत्री के वीडियो वायरल होने के बाद होशंगाबाद और हरदा में लोड शेडिंग बंद हो गई है जिसकी भरपाई अब राज्य के दूसरे जिलों से की जा रही है। पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने बिजली कटौती पर तंज कसने के साथ-साथ मंत्रियों के रवैये और कार्यशैली पर भी इस ट्वीट के जरिए सवाल उठाया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved