भोपालनामांकन वापसी के 1 दिन पहले कांग्रेस ने भोपाल, कटनी, जबलपुर, देवास नगर निगम के 11 पार्षद प्रत्याशियों के टिकट बदल दिए हैं। सबसे अधिक 8 टिकट भोपाल नगर निगम के बदले गए हैं। भोपाल में कांग्रेस ने पूर्व में किए गए टिकट वितरण के दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे मोहम्मद सगीर का टिकट काट दिया था। मंगलवार को जारी सूची में सगीर को वार्ड 41 से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही संतोष कंसाना टिकट बदलकर उनके स्थान पर देवांशु कंसाना को टिकट दिया गया है। संतोष का नामांकन जाति प्रमाणपत्र के चलते निरस्त कर दिया गया था। शिवपुरी में आत्मदाह की कोशिश
उधर शिवपुरी में महिला कांग्रेस की जिला सचिव राजकुमारी शर्मा का टिकट कटने से नाराज पति बंटी शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय के सामने हंगामा कर दिया। उन्होंने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का भी प्रयास किया, जिसे लोगों ने रोक दिया। वहीं शर्मा ने टिकट बेचने का आरोप भी लगाया है
share