भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 1 जुलाई को प्रातः 9 बजे भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास स्मार्ट सिटी पार्क में भोपाल महापौर प्रत्याशी मालती राय और समस्त पार्षद प्रत्याशियों के साथ पौधरोपण कर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के चुनाव संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेश अध्यक्ष शर्मा प्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषदों का चुनाव संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशी वर्चुअली जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री भोपाल, छिंदवाडा, सतना और सिंगरौली के चुनाव प्रचार में रहेंगे
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 1 जुलाई को भोपाल, छिंदवाडा, सतना और सिंगरौली चुनाव प्रचार में रहेगें। मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान 1 जुलाई को प्रातः 10 बजे भोपाल के नारियल खेड़ा में महापौर प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे छिंदवाडा में महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे के समर्थन में रोड शो और जनसभा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे सतना में महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। चौहान शाम 6.15 बजे सिंगरौली में महापौर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे।
share