पंचायत चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर रोहित सिंह ने तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी जनपद पंचायत करेली लाल शाह जगेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत करेली के ही अंतर्गत एक सेक्टर अधिकारी, एक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को नोटिस का जबाव तीन दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। संतोषप्रद जवाब नहीं होने अथवा जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में जगेत को एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 में मतदान दल द्वारा वार्ड क्रमांक 6 में पंच पद के निर्वाचन के लिए प्रदाय किये गये मतपत्रों को अन्य वार्ड के मतदाताओं को भी प्रदाय कर दिया गया, जबकि इस मतदान केन्द्र पर मात्र वार्ड क्रमांक 6 के मतदाताओं को ही पंच पद के लिए मतपत्र जारी किया जाना था। यह गलती तहसीलदार जगेत के संज्ञान में आने के पश्चात भी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नहीं कराया। इन तथ्यों को समय पर अवगत नहीं कराये जाने से इस मतदान केन्द्र पर पंच पद के लिए पुनर्मतदान की स्थिति निर्मित हुई। फलस्वरूप जगेत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संतुष्टि पूर्ण जबाव न मिलने पर एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की चेतावनी दी गई है।
सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी व दो मतदान अधिकारी निलंबित
कलेक्टर ने जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा, गोबरगांव, बम्हौरी एवं पिपरिया- बरौदिया के मतदान केन्द्रों के सेक्टर अधिकारी उप यंत्री बरगी करेली एसएल जाटव, जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 के पीठासीन अधिकारी उच्च श्रेणी शिक्षक हायर सेकेंडरी स्कूल धमना नारायण सिंह झारिया, मतदान अधिकारी क्रमांक एक स्टोर कीपर नवोदय विद्यालय बोहानी अशोक पटेल एवं मतदान अधिकारी क्रमांक दो माध्यमिक शिक्षक शासकीय नवीन माध्यमिक शाला महगुवां कल्पना उपमन्यु को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन आदेश में कहा गया है कि जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत आमगांवबड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 के वार्ड 06 में पंच पद के लिए मतदान दूषित हो गया है। कलेक्टर के प्रतिवेदन के अनुसार वार्ड क्रमांक 6 में पंच के निर्वाचन के लिए कुल मतदाता 225 के लिए 240 मतपत्र क्रमांक 16501 से 16740 तक जारी किये गये थे लेकिन मतदान के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 6 के 225 मतदाताओं के अतिरिक्त मतदान केन्द्र में शामिल वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के मतदाताओं को भी वार्ड क्रमांक 6 के लिए प्रिंट किये गये मतपत्रों में से पंच पद के मतपत्र जारी कर दिये गये। अन्य वार्ड के मतदाताओं को मतपत्र जारी कर देने के कारण वार्ड क्रमांक 6 के मतदाता पंच पद के लिए मतदान से वंचित रह गये। इस कारण मतदान प्रक्रिया दूषित हो गई। इसका कारण अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन नहीं किया जाना पाया गया और वार्ड में पुनर्मतदान की स्थिति उत्पन्न हुई।
निलंबन अवधि में सेक्टर अधिकारी जाटव का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर स्थानीय शाखा, पीठासीन अधिकारी झारिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर, मतदान अधिकारी क्रमांक एक अशोक पटेल का मुख्यालय तहसील कार्यालय करेली और मतदान अधिकारी क्रमांक दो उपमन्यु का मुख्यालय तहसील कार्यालय करेली नियत किया गया है।
share