News Update :

मेयर टिकट चयन के लिए बुलाई गई बैठक में MLA मसूद को कमलनाथ ने लगाई फटकार

भोपाल

नगरीय निकाय चुनाव में मेयर के टिकट को लेकर बुलाई गई बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने विधायक आरिफ मसूद पर कमलनाथ भड़क गए और हिदायत देते हुए कहा कि तुम यहां माइनॉरिटी की बात मत करो। दरअसल, विधायक आरिफ अकील मंच के नीचे बैठे हुए थे। इस पर मसूद ने आपत्ति दर्ज कराई और अकील को ऊपर बैठाने की बात कही। इसी बात पर कमलनाथ ने मसूद को फटकार लगा दी।

इसके पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस पार्टी एक-दो दिन में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी फाइनल कर देगी। मैं आज सभी प्रभारियों के साथ इस संबंध में बैठक कर रहा हूं। चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं लेकिन किसी एक को टिकट मिल पाता है। उन्होंने कहा कि हम इसमें किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे।टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी में खींचतान के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं, सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है।

सज्जन बोले, जीत के लिए अमेरिका से विशेषज्ञ बुलाकर कराना होगा सर्वे

बैठक को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमने 16 नगर निगम में से 11 नगर निगम के लिए महापौर के उम्मीदवार का नाम तय कर लिए हैं, सिर्फ पांच नाम और बाकी रह गए हैं जो जल्दी तय कर लिए जाएंगे। वर्मा 16 महापौर सीटों पर एक भी सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, जीत के लिए अमेरिका से विशेषज्ञ बुलाकर सर्वे करवाना पड़ेगा। कांग्रेस का दावा है कि आज रात या कल सुबह पहली सूची जारी कर दी जायेगी।

 कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाराज 

ग्वालियर महापौर के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस विधायक सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम तय होने से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक नाराज हो गए। वे मीटिंग से नाराज होकर निकले। पाठक अपने समर्थक को टिकट दिलवाना चाहते थे।

उमा पर करप्शन का पैसा नहीं मिलने के कारण शराब के विरोध का आरोप

दूसरी ओर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उमा भारती को शराब से हुई आय का हिस्सा नहीं मिला, उन्हें भ्रष्टाचार का हिस्सा नहीं मिला। इसलिए बार बार वे शराब को लेकर आंदोलन की बात करती हैं। इससे साफ होता है कि आप अपना हिस्सा मांग रही हैं जो आपको मिल नहीं रहा है। ये पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री में भ्रष्टाचार के पैसे की बंटवारे की लड़ाई है। पटवारी ने एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता हितेश वाजपई को छुटभैया नेता बताया और कहा कि जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा वो कमलनाथ पर ऐसे आरोप लगाएंगे। कांग्रेस में जूते चप्पल चलने पर पटवारी ने कहा ये छोटी मोटी अनुशासन हीनता होती रहती है। अगर नहीं मानेंगे आगे तो कार्यवाही भी होगी। इस तरह की घटनाएं हमारे लिए शर्मिंदगी वाली हैं।


share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved