News Update :

पन्ना के सांटा गांव में एक साथ उठीं आठ अर्थियां, एक परिवार में जलीं 6 चिता

 भोपाल

पन्ना जिले के सांटा गांव में एक साथ उठी आठ अर्थियों ने आस-पास के ग्रामीणों को गमजदा कर दिया। इसमें से छह अर्थियां तो एक ही परिवार की थीं जिसने भी यह दृश्य देखा वह अपनी आँखों से आंसुओं का सैलाब न रोक सका। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा इस गमगीन मौके पर अपने क्षेत्र की जनता के बीच मौजूद रहकर उन्हें ढाढ़स बंधाते रहे। वे तीर्थयात्रा के दौरान जान गंवाने वाले हर मृतक के परिजनों तक पहुंचे और गांवों में जाकर शोक में सहभागी बने। संकट की इस घड़ी में सांसद शर्मा ने कई अर्थियों को कंधा देने का काम भी किया। 

हादसे में जान गंवाने वालों में सांटा की 82 साल की राजकुंवर सबसे बुजुर्ग यात्री थीं, जबकि 38 साल के राजकुमार सबसे युवा थे। मृतकों में 8 लोग सांटा के थे जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग शामिल हैं। गांव के ही बृजेश द्विवेदी के पापा दिनेश और मां प्रभा, दादी, चाचा, चाची और एक अन्य चाचा के साथ तीर्थदर्शन को गए थे। हादसे में कोई भी नहीं बचा। इसके साथ ही जान गंवाने वाले अन्य यात्रियों में 2 पवई, 2 सिमरिया, 1 चिखला, 4 मोहंद्रा, 2 कुंवरपुर, 2 कोनी, 1 ककरहटा, 2 उड़ला गांव के थे। तीर्थयात्री दो बसों में थे। जो बस आगे जा रही थी, वही खाई में गिरी। घटना के बाद शव बिखर गए थे। एक पार्थिव शरीर का हाथ तो बहुत दूर जाकर मिला था। यह भी बताया गया कि यात्रा में शामिल हुए कुल 9 दंपत्ति इस दुर्घटना में नहीं रहे। एक दंपत्ति बचा है, उन्हें बहुत चोटें हैं। सभी मृतक पवई विधानसभा के 9 गांवों के रहने वाले थे। अब इन गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

इसके पहले सांसद शर्मा कल सुबह उत्तराखंड पहुंचने के बाद देहरादून से भारतीय वायुसेना के विमान से यात्रियों की पार्थिव देह को खजुराहो एयरपोर्ट लेकर पहुंचे थे। उसके बाद रात में एंबुलेंस और शव वाहन के जरिये मृतकों की देह गांवों के लिए भेजी गई। सांसद शर्मा रात में ही कुछ गांवों में पहुंचे और मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने का काम किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भाजपा सरकार और संगठन हर पल साथ है। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved