राज्य सरकार ने एडीजी और आईजी रैंक के आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एडीजी बालाघाट आशुतोष राय को एडीजी अग्निशमन सेवाएं पदस्थ किया गया है जबकि पीएचक्यू में पदस्थ आईजी संजय कुमार भाई आईजी बालाघाट बनाए गए हैं। शहडोल और राजगढ़ में नए एसपी पदस्थ किये गए हैं।
share