भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ रहे टीआई हाकम सिंह पवार की मौत के बाद उनकी पत्नियों की दावेदारी ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पुलिस के समक्ष उनकी पांच पत्नियां होने की जानकारी सामने आ चुकी है।
इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में गोली मारकर खुदखुशी करने वाले टीआई हाकम सिंह की शनिवार को दो और पत्नियां सामने आई हैं। अब तक उनकी पांच पत्नियों के नाम सामने आ चुके हैं। इधर, पुलिस ने मृतक हाकम सिंह पर महिला एएसआई पर जानलेवा हमला करने के मामले में धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है। दूसरी ओर घायल महिला एएसआई डॉक्टर की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है।
मोबाइल की तलाश है पुलिस को
बताया जाता है कि घटना के पहले महिला एएसआई रंजना का भाई व हाकम सिंह और महिला एएसआई के कंट्रोल रूम परिसर, आईसीएच में बातचीत करते हुए वीडियो बना रहा था। यह खुलासा सीसीटीवी से हुआ है। यह मोबाइल पुलिस ने जब्त नहीं किया है। एएसआई रंजना का मोबाइल भी पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस को शक है कि कमलेश जिस मोबाइल से वीडियो बना रहा है वह एएसआई रंजना का तो नहीं है। इधर, संयोगितागंज पुलिस ने घटना के बाद बयान के लिए रंजना के भाई कमलेश को बुलाया था। कमलेश ने पुलिस को वीडियो बनाने के बारे में कोई कोई जानकारी नहीं दी है।
एएसआई के भाई के नाम पर है क्रेटा
उधर जिस क्रेटा गाड़ी को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। क्रेटा गाड़ी को महिला पुलिसकर्मी के भाई कमलेश के नाम से रजिस्टर्ड थी। इस गाड़ी को हाकम सिंह ने ही दिलाई थी। इसे हाकम सिंह से लेने के लिए ही 3 जून 2021 को कमलेश ने भोपाल पुलिस को एक आवेदन दिया था। इसमें हाकम सिंह पर आरोप लगाए गए थे कि वे कमलेश की गाड़ी वापस नहीं कर रहे हैं।
ऐसे रही है हाकम की लाइफ और पत्नियों की स्थिति
जानकारी के मुताबिक हाकम सिंह ने पुलिस विभाग में नौकरी सिपाही के पद पर शुरू की थी। इसके बाद धीरे-धीरे प्रमोशन पाते हुए वह थाना प्रभारी के पद तक पहुंच गए। इस दौरान वह इंदौर के सर्राफा थाना प्रभारी रहे। उनकी तैनाती गौतमपुरा, चंद्रावतीगंज समेत अन्य जगहों पर भी हुई। कुछ दिनों पहले ही वह भोपाल के श्यामा हिल्स थाने पर पदस्थ हुए थे।
हाकम सिंह की मौत के बाद भोपाल में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल माया ने अफसरों से मिलकर बताया कि हाकम सिंह ही उनके पति हैं। महिला का दावा है कि इन दोनों ने कुछ समय ही शादी की थी लेकिन हाकम सिंह की सर्विस बुक में लता पंवार का नाम लिखा है। जानकारी के मुताबिक हाकम सिंह पवार की शादी सबसे पहले तराना की रहने वाली लीलावती से हुई थी। इसके बाद उन्होंने सीहोर की रहने वाली सरस्वती से दूसरी शादी कर ली थी।
हाकम सिंह पवार की पोस्टिंग जब गौतमपुरा में हुई तो यहां पर रहने वाली एक महिला रेशमा से उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। उज्जैन के एक मंदिर में उन्होंने रेशमा शेख से शादी कर ली। उन्होंने रेशमा को बाईपास पर एक मकान दिलवा दिया था। जब भी थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार इंदौर आते थे तो उसके साथ ही रुकते थे। रेशमा का कहना है कि पैसों के लेनदेन की वजह से वह काफी परेशान थे।
share