छिंदवाड़ा नगर निगम के मेयर पद कि टिकट कटने से नाराज हुए बीजेपी किसान मोर्चा आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र शाह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वहीं उनके साथ पार्षद चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज लगभग 38 पार्टी के पदाधिकारियों ने भी अपना त्यागपत्र भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू को सौंप दिया है।
जितेंद्र शाह ने शनिवार को ही मेयर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था जबकि उनके साथ टिकिट कटने से नाराज सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। सभी पदाधिकारियों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा देकर भाजपा संगठन की मुश्किल बढ़ा दी है, ऐसे में जिला संगठन उनसे लगातार संवाद कर रहा है। नगर निगम चुनाव को लेकर टिकट वितरण का असंतोष अभी भी जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता खुलेआम निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा कर बगावत पर उतारू है जबकि सबसे ज्यादा असंतोष वार्ड पार्षद की टिकट के बाद उभर कर सामने आ रहा है। बागियों के द्वारा की जा रही बगावत को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेताओं के चेहरे पर शिकन देखी जा रही है जो आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर असमंजस में हैं।
विक्रम के विरोध में उतरी कामिनी शाह
हर्रई राजमहल परिवार की बेटी और पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष कामनी शाह कांग्रेस के द्वारा महापौर प्रत्याशी बनाए गए विक्रम के विरोध में खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने आदिवासी विकास परिषद की सभी कांग्रेस से जुड़े नेताओं को एकत्रित कर बालाराम परतेती को निर्दलीय महापौर चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है।
वहीं उनके साथ राघवेंद्र शाह और अन्य कांग्रेस नेता ने बगावत का बिगुल फूंक ते हुए हर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में एक निर्दलीय प्रत्याशी का फॉर्म डालने की घोषणा कर दी है। उधर भाजपा में भी अनंत धुर्वे का विरोध हो रहा है।
share