भोपाल
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति करती है और ओवैसी धर्म की राजनीति करते हैं। आखिर में दोनों जाकर एक ही जगह मिल जाते हैं, इसीलिए दोनों ही एक दूसरे पर आक्षेप लगाते हैं। महाराष्ट्र सरकार को लेकर मिश्रा ने कहा कि मेरा देश बदल रहा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जब हिंदुत्व के नाम पर सरकार गिरी है। संजय राउत कह रहे थे कि विधायक अगवा हो गए हैं वह भूल गए कि अगवा नहीं भगवा हो गए हैं। महाराष्ट्र में सरकार का गिरना हनुमान चालीसा का प्रभाव है कि 40 दिन में 40 विधायक पार्टी छोड़ गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संगत में जो भी आएगा, साफ हो जाएगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि कमलनाथ की राजनीति का मूल मोटिव है कन्फ्यूजन और वे अब कन्फ्यूजन नाथ भी हो गए हैं।
रेस्क्यू का पूरा खर्च बोरवेल मालिक से वसूलने पर विचार
छतरपुर जिले में बोरवेल से निकाले गए बच्चे दीपेंद्र यादव को लेकर मिश्रा ने कहा कि दीपेंद्र यादव को बोरवेल से निकालने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि खुला बोरवेल छोड़ने और इस प्रकार की घटना घटित होने पर भविष्य में रेस्क्यू का पूरा खर्च संबंधित बोरवेल वाले से वसूल किए जाने के संबंध में गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
उदयपुर की घटना को लेकर सतर्क
उदयपुर हत्याकांड में अल-सुफा कनेक्शन पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारी राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के सतत संपर्क में हैं। उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों का मध्य प्रदेश से कोई कनेक्शन नहीं है। डीजीपी ने आतंकी संगठन 'दावत-ए- इस्लामी' की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। मिश्रा ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल हॉक फोर्स और इंटेलिजेंस के अधिकारियों को विशेष भत्ता देने और होमगार्ड के जवानों के कॉल-आॅफ संबंधी विसंगति को दूर करने के लिए शीघ्र ही कैबिनेट में प्रस्ताव भेजेंगे।
share