News Update :

सीएम शिवराज के सपनों का प्रदेश है शांति का टापू, इसे भंग करने की इजाजत नहीं : राकेश शर्मा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा पर लांजी के अंतर्गत बहेला चौकी लोढागी के जंगलों में तीन हार्डकोर नक्सलियों जिनमें दो पुरुष और एक महिला को अपनी जान पर खेलकर उन्हें मार गिराए जाने पर इस ऑपरेशन में लगे पुलिसकर्मियों, हाक फोर्स के जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवार्ड दिए जाने का ऐलान किया है। यह निश्चित ही उचित कदम है, इससे सुरक्षा बलों की हौंसलाफ़जाई होगी। ज्ञात रहे कि इस मुठभेड़ में एक डीसीएम (डिवीजनल कमेटी मेंबर) नागेश और एरिया कमेटी मेंबर मनोज और रामे महिला जिनपर 30 लाख से अधिक का इनाम है, उनको ढेर कर दिया गया। इनके पास से एके-47 थ्री नॉट 3 और 12 बोर की एक्शन गन बरामद हुई है। 
उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई में एसीपी बालाघाट ने लीड किया। इस दौरान उनके साथ हॉक फोर्स और मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी मौजूद थे। एसपी बालाघाट, लांजी बालाघाट रेंज और हॉक फोर्स ने पूरी कार्यवाही का मार्गदर्शन किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है मध्यप्रदेश शांति का टापू है और इसकी शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं है। चाहे वह नक्सली हों या कोई अपराधी। हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूल सी कोमल और दुर्जनों के लिए घातक है। यही वजह है कि हमारी सरकार पूरी ताकत से नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने में जुटी है। इस कार्रवाई में लगे हुए अधिकारी व जवान बधाई के साथ इनाम के हकदार हैं। 
मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री ने तुरंत अधिकारियों और जवानों को बधाई दी, साथ ही इनाम और  प्रमोशन की घोषणा की है। यह कहीं न कहीं अधिकारियों और जवानों का हौसला बढ़ाते हैं। पूर्व में भी शिवराज सरकार में डकैतों से प्रदेश को मुक्त किया गया। फिर उसके बाद प्रदेश से सिमी जैसे आतंकी संगठन का सफाया किया गया और अब लगातार नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों और माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पालिसी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि किसी भी तरह के अपराधी, माफिया और गुंडे मध्यप्रदेश में बख्शे नहीं जाएंगे। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और मध्य प्रदेश में अमन चैन को हर हाल में बरकरार रखा जाए। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पालन हो रहा है जिसके परिणाम लगातार देखने मिल रहे हैं। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान हैं, तो सब संभव है।

(लेखक मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं)
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved