राज्य शासन ने संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास और प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम प्रीति मैथिल को अपर संचालक अवर सचिव मुख्यमंत्री के पद पर पदस्थ किया है। उन्हें संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड विकास नरवाल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का प्रबंध संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दूसरी ओर केंद्र में पदस्थ एमपी कैडर के आईपीएस अफसर पवन कुमार श्रीवास्तव को आइटीबीपीआरएंडी के पद पर पदस्थापना के मामले में 2 साल का एक्सटेंशन दिया गया है। इनके साथ ही एमपी कैडर के ही आईएफएस अफसर कमलेश चतुर्वेदी को भी रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज में 2 साल का एक्सटेंशन दिये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
share