News Update :

देवास कलेक्टर के बाद एक और IAS के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट, आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र को नोटिस

भोपाल
देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के विरुद्ध 4 मामलों में नोटिस और गिरफ्तारी वारंट के बाद मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयुक्त सह संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस. को 30 जून 2022 को आयोग में व्यक्तिशः आकर स्पष्टीकरण व प्रतिवेदन देने के आदेश दिये गये हैं। आईएएस अफसर धनराजू एस. को कारण बताओ नोटिस एवं पांच हजार रुपये का जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। इनकी तामीली अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (शहर), भोपाल से कराई जायेगी। 
आयोग में दर्ज प्रकरण क्र. 6938/भोपाल/2019 में कई पदीय एवं नामजद स्मरण पत्र के बावजूद भी प्रतिवेदन न देने के कारण धनराजू एस. के विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है। आयोग ने 6 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित समाचार ‘‘स्कूल के पीछे रेल्वे ट्रेक और आगे हाईवे, 19 साल बीते पर बाउंड्रीवाॅल नहीं बनाई’’ पर संज्ञान लिया था। इसमें उल्लेख था कि भोपाल शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कई स्कूलों में बाउंड्रीवाॅल तक नहीं है। विदिशा रोड पर भानपुर ब्रिज के पास शाप्राशा, रासलाखेड़ी के विद्यार्थियों की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही की जा रही है। स्कूल के सामने से हाईवे गुज़रता है, पिछले हिस्से में रेल्वे पटरी है। दो विद्यार्थी सड़क हादसे में घायल हो चुके है। तबसे रोज़ाना छुट्टी के वक्त टीचर ही बच्चों को सड़क पार कराते हैं। स्कूल 2001 में बना था, तब बाउंड्रीवाॅल बनाने की बात कही गई थी, पर नहीं बनाई गई। दो शिक्षक बच्चों की रखवाली में जुटे रहते हैं। रासलाखेड़ी में 250 छात्र हैं। स्कूल परिसर के खुले क्षेत्र में पांच कक्षाएं लगाई जाती हैं। स्कूल के पीछे 200 मीटर पर रेल्वे लाईन गुज़रती है, सामने विदिशा रोड है। 
इस मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने आयुक्त सह संचालक, स्कूल शिक्षा से प्रतिवेदन मांगा था। प्रतिवेदन न मिलने पर आयोग द्वारा आयुक्त सह संचालक को कई स्मरण पत्र भेजे पर प्रतिवेदन नहीं मिला। तत्पश्चात् वर्तमान आयुक्त सह संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस. को नामजद नोटिस जारी कर उन्हें 9 मई 2022 को आयोग में उपस्थित होने के लिये कहा गया था। नोटिस मिलने के बावजूद भी उन्होंने न प्रतिवेदन दिया और न ही वे आयोग में उपस्थित हुये।
 
इस पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अब व्यवहार प्रक्रिया संहिता की धारा 32(ग) के अन्तर्गत आयुक्त सह संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल धनराजू एस. को पूर्व में उपस्थित न होने के कारण पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने सम्बन्धी नामजद कारण बताओ नोटिस देकर उन्हें 30 जून को आयोग आकर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये गये हैं। धनराजू एस. की व्यक्तिशः उपस्थिति के लिए उनके विरुद्ध जारी नोटिस एवं जमानती गिरफ्तारी वारंट की तामीली अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (शहर) भोपाल करायेंगे। गौरतलब है कि इसके पहले आयोग ने देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला  के विरुद्ध चार अलग-अलग मामलों में नोटिस देने और गिरफ्तारी वारंट जारी करने के आदेश दिए थे।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved