News Update :

MP कैडर के इस रिटायर्ड IAS ने उठाये शिवराज सरकार के फैसलों पर सवाल, जानिए पूरा मामला....

भोपाल
एमपी कैडर के रिटायर्ड आईएएस अफसर राजेश बहुगुणा ने शिवराज सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और कहा है कि जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा दे पाने में नाकाम सरकार बुधनी और अन्य छोटे स्थानों पर मेडिकल कॉलेज खोल रही है। उन्होंने नेताओं और ब्यूरोक्रेसी को भी सवालों के घेरे में लपेटा है और उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है।
आबकारी आयुक्त और कलेक्टर रह चुके प्रमोटी आईएएस अफसर बहुगुणा ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में कहा है कि कोई यह प्रश्न उठाएगा कि जब कटनी, बुरहानपुर, नीमच, देवास जैसे बड़े शहरों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं और धार, बालाघाट, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बैतूल होशंगाबाद, मंदसौर, टीकमगढ़, सीधी जैसे जिला मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं तो बुधनी जो कि तहसील मुख्यालय है, में मेडिकल कॉलेज क्यों खोला जा रहा है ?
बहुगुणा ने कहा है कि जनता और जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं या वंदना में लीन हैं। नौकरशाह तो क्या कहें? उन्होंने क्या और क्यों अनुशंसा की है। क्या पहले प्राथमिकता में सभी जिला मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज नहीं खोले जाने चाहिए थे? क्या बुधनी की जगह सीहोर या आष्टा मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त जगह नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि झांसी से 25 किलोमीटर और ग्वालियर से 70 किमी दूर छोटे से जिला मुख्यालय दतिया में आज से 6 वर्ष पूर्व खुले मेडिकल कालेज का हाल पता कर लें, कौव्वे बोलते हैं। सभी बीमार झांसी या ग्वालियर जाते हैं। बुधनी का भी यही हाल होना है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved