भोपाल
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की रविवार को हुई परीक्षा में कश्मीर को लेकर विवादित प्रश्न करने वाले पेपर सेटर को डी बार कर दिया गया है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि इस पेपर को दो पेपर सेटर ने तैयार किया था जिसमें से एक एमपी से और दूसरे महाराष्ट्र से हैं। दोनों को ही डी बार कर दिया गया है और दोनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए लिखा जा रहा है। इसकी जानकारी देश के सभी राज्यों को भी दी जा रही है कि इन्हें क्यों डी बार किया गया है ? मंत्री मिश्रा ने कहा कि इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। गौरतलब है कि पीएससी के 19 जून के पेपर में यह सवाल पूछा गया था कि क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देना चाहिए। इसके लिए दो तर्क देकर उसके चार विकल्प के जरिये जवाब मांगे गए थे।
पार्टी को शीर्षासन कराया दिग्विजय ने
मंत्री मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा योग को लेकर दिए गए बयान पर कहा है कि ये ऐसे योगाचार्य हैं जिन्होंने पूरी कांग्रेस पार्टी को शीर्षासन करा दिया है। इतना ही नहीं जब ये एमपी के सीएम थे तो सड़कें न बनाकर गड्ढों में तब्दील किया था और जनता को हिचकोलासन कराते थे। इसके बाद भोपाल की जनता ने इन्हें मौन आसन करने के लिए कहा था लेकिन ये मानते नहीं हैं। कुछ न कुछ बोलते रहते हैं।
