भोपाल
नगर निकाय, पंचायत चुनाव के बाद सरकार ने शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है। इससे सरकार पर 625 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।
रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण माह के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते, जो वर्तमान में 31% है, को 3% बढ़ाकर 34% किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह महंगाई भत्ता, केंद्र सरकार के शासकीय सेवकों के बराबर होगा। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन से जो माह सितंबर में भुगतान होगा, उससे दिया जाएगा। इस निर्णय से इस वित्तीय वर्ष में लगभग रुपए 625 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। पेंशनर्स की मंहगाई राहत को भी छत्तीसगढ़ से सहमति प्राप्त कर इसी अनुसार बढ़ाया जाएगा ।
share
नव नियुक्त शिक्षक को 100%वेतन और परिवीक्षा अवधि 2 साल की जाए
What about Pensners Sir