News Update :

जानिए ओवैसी की AIMIM से हिन्दू महिला कहाँ बनी पार्षद, MP में केजरीवाल की आप की जोरदार एंट्री

भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भी असदुद्दीन  ओवैसी की पार्टी की एआईएमआईएम और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने एमपी में जोरदार तरीके से एंट्री मारी है। रामनवमी पर दंगों को लेकर विवाद के केंद्र बने खरगोन नगर पालिका क्षेत्र में एआईएमआईएम के 3 पार्षद जीते हैं। इन जीतने वाले प्रत्याशियों में एआईएमआईएम की ओर से एक महिला हिंदू प्रत्याशी अरुणा उपाध्याय चुनाव लड़ी थी वह भी वार्ड क्रमांक 2 से चुनाव जीत गई हैं। इसके अलावा वार्ड 15 से शकील खान और वार्ड 27 शबनम ने 500 से अधिक मतों से जीत हासिल की है। इसके पहले खंडवा में पहले चरण के चुनाव परिणाम में एक पार्षद इसी दल से चुना जा चुका है।                                            दूसरी ओर मुरैना जिले के कैलारस नगर परिषद में वार्ड 1 से कुल्लू कुशवाह, श्योपुर के विजयपुर नगर परिषद वार्ड 15 से किरण और शाजापुर में वार्ड एक से भगवत सिंह मेवाडा आम आदमी पार्टी से चुनाव जीतने में सफल हुए हैं। मुरैना जिले के कैलारस में वार्ड एक से कल्लू कुशवाह, शिवपुरी के कोलारस में वार्ड 2 से मंजू भार्गव भिंड जिले के गोहद में वार्ड 8 से जयदेवी टीकमगढ़ जिले के जतारा में वार्ड से हामिद चौधरी, छतरपुर में चंदला में सीता अहिरवार, नगर परिषद बिजावर में वार्ड 9 से दिव्या अहिरवार, वार्ड एक से रामपाल शर्मा और वार्ड 15 से शिल्पी घोसी ने आप ने चुनाव जीता है। बैकुंठपुर में बृजलाल कुशवाहा वार्ड एक और सीधी में वार्ड 21 से आम आदमी पार्टी के शीला बंसल जीते हैं। 
 
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved