News Update :

इंदौर कलेक्टर को हटाने की मांग की कांग्रेस ने, प्रत्याशी को प्रताड़ित करने का आरोप, BJP MLA की कम्प्लेन

भोपाल
कांग्रेस ने इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी पर भाजपा के महापौर प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है और उनके भेदभाव पूर्ण व्यवहार के आधार पर इंदौर कलेक्टर को हटाने की मांग राज्य निर्वाचन आयुक्त से की है।
इंदौर कलेक्टर पर आरोप है कि उनके द्वारा जानबूझकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रताड़ित करने के लिए बार-बार नोटिस दिए जा रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जबकि कांग्रेस द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ की गई शिकायतों के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। इसके आधार पर इंदौर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। इसके अलावा भोपाल की महापौर प्रत्याशी की  रैली के दौरान पार्षद प्रत्याशी द्वारा नोट बांटने और विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में भी कार्यवाही की मांग की गई है।
कांग्रेस ने दूसरी कम्प्लेन में कहा है कि नगर निगम, भाजपा महापौर  प्रत्याशी मालती राय द्वारा कोलार क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान बेजुबान पशु ऊंट को रैली में शामिल कर अत्याचार किया गया। साथ ही पार्षद प्रत्याशी रविन्द्र यती द्वारा नोट बांटने तथा भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने पर आयोग से शिकायत की गई है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रदेश में सम्पन्न हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। भोपाल नगर निगम से भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय, भाजपा पार्षद प्रत्याशी रविन्द्र यती एवं हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा 2 जुलाई, 2022 को कोलार क्षेत्र में चुनाव प्रचार का कार्य किया गया।  रैली निकाली गई, जिसमें बेजुबान पशु ऊंट को भी प्रचार के लिए उपयोग किया गया, ऊंट के  मुंह में अग्नि रखकर करतब कराए गए।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved