प्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन की 2 दिन पहले परिवहन आयुक्त पद से हुई छुट्टी के पीछे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से एक पत्र को वजह माना जा रहा है। 16 जुलाई को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा था कि मध्य प्रदेश के आरटीओ अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा चेक पोस्ट एंट्री के लिए बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी की जा रही है। एंट्री चेकपोस्ट पर गाड़ी के सारे कागजात ठीक पाए जाने पर और गाड़ी अंडरलोड पाए जाने पर किसी प्रकार की एंट्री का प्रावधान नहीं है फिर भी ट्रक ड्राइवर एवं मालिकों को परेशान किया जाता है। गडकरी ने लिखा कि उसके पहले भी आपको इस समस्या पर ध्यान देने के लिए कहा था लेकिन समस्या का कोई हल अभी तक नहीं निकला है जिसकी वजह से मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है। गडकरी ने इस पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को भी भेजी थी। इसके बाद आनन-फानन में परिवहन आयुक्त पद से मुकेश कुमार जैन को हटा दिया गया और उन्हें स्पेशल डीजी पीएचक्यू बनाया गया। उनके स्थान पर संजय कुमार झा को नया परिवहन आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री गडकरी का यह पत्र सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
share