प्रदेश के 16 नगर निगमों में होने वाले महापौर चुनाव के मतगणना कार्यक्रम के लिए कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय की है। इसी माह 17 और 20 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत पूर्व मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी नगर निगम क्षेत्र में लगाई है। यह नेता संबंधित नगरीय निकाय में रहकर मतगणना परिणामों का जायजा लेने का काम करेंगे।
share