नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन ISIS एक्टिविटी को लेकर भोपाल में दबिश दी है। पुराने भोपाल से एक युवक को हिरासत में लेने की सूचना है। युवक मूलत: सिलवानी (रायसेन) का रहने वाला बताया जा रहा है। रायसेन में सिलवानी के वार्ड 12 नूरपुरा में भी टीम ने छापा मारा है। तीन से चार लोगों को सिलवानी के थाने लाकर पूछताछ की गई है।
जांच टीम तीन गाड़ियों से यहां सुबह 7 बजे पहुंची। नूरपुरा में जुबैर मंसूरी के घर पर जांच की गई। जुबैर भोपाल के मदरसे में पढ़ाता है। एनआईए द्वारा 6 राज्यों में 13 ठिकानों पर कार्यवाही की बात सामने आई है।
share