भोपाल
भोपाल और होशंगाबाद को जोड़ने वाला NH 46 का समरधा पुल कल रात कलियासोत नदी के उफान पर आने के बाद धराशायी हो गया। साथ ही पुल पर कई स्थानों पर दरार आ गई है। पुल का एक हिस्सा बुरी तरह टूटकर नदी में ही गिर गया। 529 करोड़ की लागत से बने इस पुल के पहली बारिश नहीं झेल पाने पर इस मामले में करप्शन की पुष्टि भी हो गई।
share