News Update :

रीवा में 10 हजार लेते दबोचा गया SDM का रीडर, धार में 15 हजार मांगने वाले मंडी के ASI पर केस

भोपाल
रीवा जिले के मनगंवा में एसडीएम का रीडर ₹ 10 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। उधर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने धार में मंडी के सहायक उप निरीक्षक पर करप्शन का केस दर्ज किया है।
रीवा जिले में लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर बिपुल मिश्रा ग्राम सेमरी कला तहसील थाना मनगंवा जिला रीवा ने एसडीएम के रीडर कमलेश तिवारी द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने की जानकारी दी थी। किसान बिपुल से रीडर तिवारी उसकी जमीन पर स्थगन से फाइल हटाने के लिए एवं प्रकरण ख़ारिज करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था जिसे रँगे हाथ डीएसपी राजेश पाठक और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।

दूसरी ओर इंदौर लोकायुक्त पुलिस से रोहित जैन पिता पारस जैन निवासी धार ने 16 अगस्त को महेंद्र रणदा सहायक उप निरीक्षक कार्यालय कृषि उपज मंडी धार के विरुद्ध कम्प्लेन की थी। रोहित के अनुसार वह अनाज का व्यापारी है। कृषि उपज मंडी धार में किसानों का अनाज उसके द्वारा लिया जाता है। शिकायत में उसने बताया कि कृषि उपज मंडी धार के सहायक उप निरीक्षक द्वारा उससे उसकी गाड़ी पास करने हेतु पैसे की मांग की जा रही है तथा न देने पर मंडी प्रांगण से खरीदे गए माल को बाहर भेजने के लिए उसका लाइसेंस ब्लॉक कर दिया गया है। आरोपी ने कहा कि 15000 रुपये रिश्वत राशि देने पर ही लाइसेंस की आईडी चालू की जाएगी। शिकायत के सत्यापन पर पुष्टि होने एवं आरोपी द्वारा 15000 रुपये की मांग प्रमाणित पाए जाने पर 18 अगस्त 2022 को ट्रैप टीम गठित की गई। टीम के धार पहुँचने पर आरोपी एएसआई कृषि उपज मंडी प्रांगण से चला गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के अंतर्गत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved