News Update :

विदिशा में वायुसेना की मदद मांगी, भोपाल, अशोकनगर में फंसे 32 लोग, कार के साथ बह गए सरपंच, सचिव

भोपाल
लगातार हो रही बारिश के कारण विदिशा जिले में बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिला प्रशासन ने वायुसेना की मदद मांगी है और हेलीकॉप्टर के पॉइंट SATI विदिशा और गंजबासौदा तय किये हैं। इस दौरान कागपुर से गांव के लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा। इसके अलावा बासौदा से 100 लोगों को एयर लिफ्ट करने के लिए भी एयर फोर्स की मदद मांगी गई है। विदिशा जिले के लटेरी विकास खण्ड में एक साल पहले रतनगढ़ में बना बांध भी फूटने की खबर है। उधर अशोकनगर जिले में टेम नदी के उफ़ान पर आने से 25 लोग फंसे हैं।

भोपाल में भी फंसे लोग, रेस्क्यू की तैयारी

वहीं भोपाल जिले में हुज़ूर विधानसभा के कोलार के पास बंदौरी गाँव में दो किसान परिवारो के फँसे होने की सूचना है, यहां सात लोग फंसे हैं। दूसरी ओर इंडस एम्पायर में फंसे लोगों को एसडीआरएफ की बोट से रेस्क्यू किया जा रहा है। यहाँ 21 परिवार घरो में कैद हैं।
10 फ़िट से ज्यादा लोगों के पानी घरो में भरा हुआ है। कलेक्टर ने इस इलाके का जायजा लिया है।
जिले के बैरसिया में संजय सागर बांध परियोजना के गेट खोले जाने से वहां के सुहाया, दुहाया, अर्जुनखेड़ी रानी खजूरी, खजूरी रांकू, मनख्याई, बवचिया, मानपुर चक, दोज्याई, हिंगोनी, जनकपुर, खेजड़ा घाट, गावों में जलभराव हुआ है। यहां कुछ प्रभावित परिवारों को स्थानीय स्कूलों में भेजा गया है और खान-पान की व्यवस्था की गई है। पार्वती नदी की बाढ़ से सुमेर, बादीखेड़ी, मेगरानवीन, बिजावनकला और अमरपुर गांव में भी जलभराव की स्थिति है। कलियासोत बांध के गेट खुलने से समरधा टोला के लगभग 25 परिवारों को अंवतिका स्कूल में सुरक्षित पहुँचाया गया है। 

कई घर पूरी तरह पानी मे डूब गए हैं। - Dainik Bhaskar

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके के आलमपुरा गांव में एक पूरा परिवार बाढ़ के पानी मे फंस गया है। टेम नदी के उफान पर आने से घर पानी से घिर गया। उन्हें रेस्क्यू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। महिलाओं-बच्चों समेत लगभग 25 लोग वहां फंसे हुए हैं। गुना-भोपाल बॉर्डर पर स्थित आलमपुरा गांव टेम नदी के किनारे बसा हुआ है। कुछ लोग अपने खेत पर रहते हैं। इन्ही में से सागर सिंह का परिवार भी खेत पर झोपड़ी बनाकर रहता है। उनका घर नदी से लगा हुआ है। तीन दिन से जारी लगातार बारिश के बाद अचानक टेम नदी का जलस्तर बढ़ गया। पानी आस-पास के इलाकों में भी भरने लगा। नदी में उफान आने से सागर सिंह का घर चारों तरफ से पानी से घिर गया है। दूसरी तरफ प्रशासन उन्हें रेस्क्यू करने के प्रयास कर रहा है। लेकिन वहां तक बोट नहीं पहुंच पा रही है। गांव तक पहुंचने के रास्ते बंद हैं। 

कलेक्टर ने लागू की धारा 144

जिले में जलभराव वाले स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही पानी के पास जाने से सभी लोगों को दूर रहने की अपील की है, ताकि जानमाल का नुकसान होने से बचाव किया जा सके। सभी जनपद क्षेत्र में अधिक जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिसमें जिले भर के 23 स्थान चिन्हित किए गए हैं। उन सभी स्थानों पर 144 लागू कर दी गई है।

कार बही तो सरपंच की हुई मौत, एक लापता, बाकी रात पर पेड़ पर बैठे रहे

अशोकनगर जिले के महिदपुर गांव का सरपंच बृजेंद्र सिंह रघुवंशी, पंचायत सचिव बंटी रघुवंशी निवासी धुर्रा, एवं गांव के मनोज रघुवंशी, सुरेंद्र सिंह रघुवंशी महेंद्र सिंह महेंद्र सिंह रघुवंशी के साथ रविवार को भोपाल में एक समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में गए हुए थे। रात के समय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग लौटकर अपने गांव महिदपुर जा रहे थे, जैसे ही रात 2 बजे सावन और खजुरिया गांव के पास पहुंचे तो बीच में रपटा पर तेज बहाव में कार बह गई जिसमें से पंचायत सचिव बंटी रघुवंशी, मनोज रघुवंशी एवं सुरेंद्र सिंह रघुवंशी गेट खोलकर बाहर निकल गए बहते हुए एक पेड़ को पकड़ लिया और रात भर एक पेड़ पर बैठे रहे, वही गांव का सरपंच बृजेंद्र सिंह रघुवंशी एवं महेंद्र सिंह अभी तक नहीं मिले हैं। पेड़ पर चढ़े लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग पहुंचे और रेस्क्यू टीम को सूचना दी, रात के समय से ही SDERF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पेड़ पर बैठे सभी लोगों को सुबह के समय उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है वहीं लापता गांव के सरपंच एवं एक और अन्य साथी की तलाश की जा रही है।

 महिदपुर गांव के बृजेंद्र सिंह रघुवंशी उस समय सुर्खियों में रहे थे। जब उन्होंने गांव में सीएम राइस स्कूल बनवाने के लिए 4 बीघा जमीन दान में दी थी। एक जगह स्कूल के लिए 10 बीघा जमीन की आवश्यकता थी लेकिन 4 बीघा जमीन कम पड़ रही थी तब उन्होंने 4 बीघा जमीन दान में दी थी जिसके बाद वह सरपंच पद के लिए चुनाव लड़े और जीत गए।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved