धार जिले के कारम डैम के अवैध घटिया निर्माण और इसके चलते 40 हजार लोगों को हुई परेशानी से हुई किरकिरी झेल रहे जल संसाधन विभाग के अफसरों के बाद अब रायसेन जिले में सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के काम को लेकर सवाल उठे हैं। यहां बीना नदी पर बने बेगमगंज हैदरगंज मार्ग पर बना पुलिया 3 फीट धंसने से आवागमन बंद हो गया है। नाराज ग्रामीणों ने इस मामले में जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है, उधर पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण बरगी, तवा बांध समेत राजधानी भोपाल के हथाईखेड़ा, भदभदा, कलियासोत रिवर डैम के गेट खोलने पड़े हैं।
रायसेन में बीना नदी पर करोड़ों की लागत से बना बेगमगंज हैदरगढ़ पहुँच मार्ग के पुल का हिस्सा तीन फीट तक धंस गया जिसके चलते मार्ग बंद हो गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुल के निर्माण में अनियमितता होने यह पुल धंस गया है, आगे पुल के और क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। बीना नदी उफान पर होने से नदी ने खेतों से रास्ता बना लिया जिसके चलते नदी के आसपास पानी ही पानी दिख रहा। खेतों में पानी होने से किसानों की कई एकड़ की फसल नदी के बहाव में बह गई है। वहीं बीना नदी का पानी माला बेरखेड़ी वाला रोड के पुल एवं विनायकपुर बर्री कला के पल के ऊपर 20 फुट पानी होने यह मार्ग भी पूरी तरह बंद है। वहीं अधिक बारिश की वजह से कई कच्चे मकान गिरने की भी जानकारी है।
share