भोपाल
बिजली चोरी का प्रकरण न बनाने और नए मीटर लगवाने के बदले 80 हजार रुपये की घूस मांगने वाले विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता, टेस्टिंग सहायक और लाइन परिचारक को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सागर लोकायुक्त पुलिस ने शैलेन्द्र रैकवार निवासी वार्ड नं 10, बजरंग नगर, जिला छतरपुर की शिकायत पर रिंकू मैना सहायक अभियंता विद्युत वितरण कम्पनी छतरपुर, प्रवीण कुमार तिवारी टेस्टिंग सहायक विद्युत वितरण कम्पनी छतरपुर, घनश्यामदास दूबे, लाईन परिचालक को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आवेदक की दोना फेक्ट्री का बिजली चोरी का प्रकरण न बनाने व बिजली का स्थायी मीटर लगवाने के एवज में 80,000 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए आरोपीगण को रंगे हाथो पकड़ा गया। इस टीम में उपुअ राजेश खेड़े, निरीक्षक केपीएस बेन और स्टाफ के सदस्य थे।
share