News Update :

BJYM कार्यकर्ता हंगामा: महाकाल मंदिर के प्रशासक, सहायक प्रशासक, प्रोटोकॉल कर्मचारी को नोटिस

भोपाल

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 10 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं के हंगामा करने के मामले में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी, लोकेश चौहान और मंदिर समिति के प्रोटोकॉल कर्मचारी राजेंद्र सिसोदिया को नोटिस जारी कर 3 दिन में अपना स्पष्टीकरण कलेक्टर के समक्ष देने के लिए कहा है।

यहाँ कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए कर्मचारियों और पुजारियों से अभद्रता कर नंदी हाल में प्रवेश किया था। इस दौरान अराजकता की स्थिति निर्मित होने से मंदिर की छवि धूमिल हुई थी। गौरतलब है कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचने के दौरान अभद्रता की स्थिति बनी थी। इसके बाद भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को भोपाल में बुला कर जवाब तलब किया था और इसके बाद 18 भाजयुमो मंडल अध्यक्ष समेत कार्य समिति सदस्यों और कार्यकर्ताओं को पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया था। इसके बाद फुटेज के आधार पर मंदिर समिति ने दो भाजयुमो पदाधिकारियों के खिलाफ महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 

नोटिस में कहा प्रशासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही


कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि पूर्व में जारी आदेश क्रमांक 906 एडीएम, सत्कार, दिनांक 20 जून 2022 के द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर की आंतरिक व्यवस्था सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों तथा संगठनों के दर्शन सत्कार सहित गर्भगृह, नंदीहाल में प्रवेश की अनुमति के लिए प्रशासक को अधिकृत किया गया है, परंतु आपके द्वारा अतिथि के दर्शन के लिए जानकारी होने के बावजूद भी व्यवस्थाओं तथा प्रवेश को लेकर स्पष्टता का अभाव पाया गया है। जो आपके द्वारा प्रशासकीय दायित्वों के प्रति आपकी लापरवाही प्रदर्शित करता है। इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण 3 दिवस में अधोहस्ताक्षर करता को प्रस्तुत करें। नोटिस में कहा है कि स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की दशा में यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved