News Update :

EOW को छापे में आय से 650% अधिक मिली ARTO की प्रॉपर्टी, थियेटर सा मकान, 16 लाख कैश जब्त

भोपाल
जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल के घर की गई थी और डब्लू छापामारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। उसके घर से 16 लाख रुपए नकद मिले हैं। 

बुधवार रात से जबलपुर में पदस्थ एआरटीओ संतोष पाल के घर पर की जा रही ईओडब्ल्यू की छापेमारी में 10 हजार वर्गफीट के मकान में ऐशो-आराम के सभी इंतजाम मिले हैं। जांच टीम को एआरटीओ पाल और उनकी क्लर्क पत्नी रेखा पाल की आय से 650% अधिक संपत्ति मिली है। इनके दस्तावेज और अन्य पहलुओं की टीम जांच कर रही है। छापे की भनक उन्हें पहले ही लग गई थी, इसलिए उन्होंने कुछ बेशकीमती सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया। ऐसे में जब टीम बुधवार देर रात छापा मारने पहुंची तो रेखा पाल घर में नहीं मिली।

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि घर में लिफ्ट से लेकर महंगी शराब रखने का वुडन केस, गार्डन, स्विमिंग पूल, झूमर, जेवर सहित बेहद कीमती सामान मिला है।यहाँ थियेटर जैसी सुविधाएं बनाई गई थीं। वहीं गुरुवार को पाल बैंक लॉकर बैंक खातों के बारे में भी खुलासा हो सकता है। 
गुरुवार सुबह भी ईओडब्ल्यू की टीम ने संतोष पाल की कई संपत्ति की छानबीन की। टीम को 16 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के जेवर मिले हैं। शताब्दीपुरम स्थित घर में बेसमेंट के अलावा तीन माले भी हैं।

अब तक ये प्रॉपर्टी उजागर

ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1,247 वर्गफीट का आवासीय भवन।

शंकरशाह वार्ड में 1,150 वर्गफीट का आवासीय भवन।

शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो आवासीय भवन कुल 10 हजार वर्गफीट में।

कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफीट का आवासीय भवन।

गढ़ा फाटक में 771 वर्गफीट का आवासीय भवन।

चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फार्म हाउस 1.4 एकड़ में।

कार आई 20 एमपी 20 सीबी 5455

स्कॉर्पियो एमपी 20 एचए 5653

पल्सर बाइक एमपी 20 एमएफ 2688

बुलेट एमपी 20 एमस जेड 5455

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved