News Update :

अपनी ही जमीन को बचाने के लिए पुलिस थाने को लेनी पड़ी SDM की शरण, भूमाफिया ने बेच दी थी जमीन

भोपाल

धार जिले के कुक्षी राजस्व अनुविभाग क्षेत्र में भू माफिया ने बाग थाने की जमीन को ही अपना बताकर उसे बेचने और उसका नामांतरण कराने की कोशिश की। जब यह मामला एसडीएम कुक्षी के संज्ञान में आया तो दस्तावेजों की जांच के आधार पर यह जमीन सरकारी पाई गई। अब इस मामले में एसडीएम के आदेश पर बाग थाना पुलिस ने अवैध कब्जा करने की कोशिश करने वाले भू माफिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब अपने ही थाने की जमीन को बचाने के लिए पुलिस ने जमीन बेचने वाले से लेकर खरीदने वाले तक को आरोपी बनाया है। 

बताया गया कि सर्वे नंबर-288/1/1/2 रकबा 0173 हेक्टेयर भूमि बाग थाने के लिए दान में दी गई थी लेकिन इस जमीन के फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार करवाए गए। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमाफिया दिलीप राठी ने पार्टनर चेतन माहेश्वरी के साथ मिलकर रजिस्ट्री करवाई। इस जमीन का सौदा रणछोड़ व गोपाल सिर्वी को विक्रेता बनाकर एक करोड़ 30 लाख रुपए में किया गया। साथ ही वर्ष-2019 में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के बाद अगले ही साल जमीन पर कब्जा करने की तैयारी थी। जब इसकी जानकारी लगी तो इस मामले की शिकायत के बाद प्रशासन ने जांच शुरू की। बाग पुलिस ने इस मामले में राजस्व विभाग के गजानंद हरिशंकर उपाध्याय की रिपोर्ट पर आरोपी क्रेता दिलीप पिता लक्ष्मीनारायण, चेतन पिता सत्यनारायण, विक्रेता रणछोड़ सिर्वी व गोपाल सिर्वी के खिलाफ विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved