News Update :

सीएम शिवराज के प्रयासों से स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर बना कीर्तिमान : राकेश शर्मा

भाजपा की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में  शिवराज सिंह चौहान की जब से सरकार बनी है उसके बाद से लेकर मध्यप्रदेश लगातार प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, उन्नति कर रहा है। खुशी की बात है कि मध्यप्रदेश लगातार पूरे देश में स्वच्छ सर्वेक्षण में नए कीर्तिमान रच रहा है। हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2022 के जो परिणाम जारी हुए हैं, उसमें वेस्ट जोन में टॉप स्टेट मध्यप्रदेश रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में टॉप परफॉर्मिंग स्टेट में वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान मिला है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण की ओवरऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट सूची में भोपाल को प्रथम और इंदौर को तृतीय स्थान मिला है। सुजलाम 1.0 कैंपेन में मध्यप्रदेश को पहला और सुजलाम 2.0 के कैंपेन में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
 यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इंदौर शहर लगातार स्वच्छता अभियान में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है। आज देश के प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में जो स्वच्छता की अलख जगाई है उसका अनुसरण करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जननायक विकास पुरुष भगवान के वरदान शिवराज सिंह चौहान लगातार स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जनता से अपील करते हैं। साथ ही प्रशासनिक मशीनरी को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतर निर्देशित करते हैं, साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से पूरे विश्व में आज मध्य प्रदेश का स्वच्छता को लेकर डंका बज रहा है। यही वजह है कि इंदौर की स्वच्छता व्यवस्था को देखने के लिए कई देशों के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश आते हैं और इंदौर की स्वच्छता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। साथ ही इसके बारे में जानकारी लेते हैं इंदौर शहर लगातार स्वच्छता में नए कीर्तिमान कैसे रच रहा है। मध्य प्रदेश के अन्य कई शहर स्वच्छता की रेटिंग में स्थान प्राप्त कर रहे हैं। लगातार यह  मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। यूं ही मध्य प्रदेश की जनता नहीं कहती कि प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान हैं तो सब संभव है।
share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved