News Update :

मंत्री रामखेलावन पटेल की खाद्य सुरक्षा अफसर को चेतावनी, मेरे क्षेत्र में सेम्पल लिया तो उल्टा लटका दूंगा

 भोपाल

खाद्य पदार्थों की उपलब्धता और मिलावट पर कार्यवाही को लेकर एक ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान सख्त हैं और खुद एक्शन ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके ही मंत्री रामखेलावन पटेल ने खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए सेंपल लेने पर अफसर को उल्टा लटका देने की बात कही है। इसका आडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हालांकि न्यूज़ वेबसाइट वायरल ऑडियो में मंत्री की आवाज होने की पुष्टि नहीं करता।

ऑडियो में मंत्री पटेल अधिकारी कह रहे हैं कि वे उनके क्षेत्र में बहुत सेंपल ले रहे हैं? इस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि फार्मेलिटी करनी पड़ती है। नाममात्र सेंपल लिए हैं और यह करना भी जरूरी है। इस पर मंत्री ने कहा कि सेंपल और कार्यवाही मत करना नहीं तो उल्टा लटका दूंगा। यह आडियो मिलावटखोरों पर एक्शन के मामले में सरकारी तंत्र की पोल भी खोल रहा है। 

एक अन्य वायरल ऑडियो में मंत्री राम खेलावन पटेल  खाद्य सुरक्षा अधिकारी से कह रहे हैं कि अभी आप नही सुधरे, बहुत शिकायत है आपकी। अभी जिस दिन हम भोपाल जाऊंगा तो लिख दूंगा तो चले जाओगे झाबुआ मंदसौर तरफ, तो फिर कर लेना जांच, मंत्री अफसर से यह भी कह रहे हैं कि तुम पूरे जिले में रहो, अमरपाटन, रामनगर छोड़ दो। समझ मे नही आ रहा तुमको। अफ़सर कह रहे कि कई स्थानों पर वे एक साल से जांच करने नहीं गए हैं।

ढाबा संचालक ने की खाद्य सुरक्षा अफसर से मारपीट, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

इस मामले में ताजा घटनाक्रम यह भी है कि 27 सितम्बर को सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा से मारपीट की गई। इसकी रिपोर्ट उनके द्वारा थाने में भी की गई है। इसमें कहा गया है कि अमरपाटन बायपास स्थित स्वामी ढाबा संचालक ने सवाल जवाब करने पर मारपीट की और लाल गाड़ी में बैठाकर गांव ले जाने लगे। रास्ते में धमकाते रहे कि खोदकर गाड़ दूंगा। इस बीच उनकी गाड़ी फंस गई तो वे गेट खोलकर भाग निकले और प्रतापगढी जुड़मानिया गांव पहुंचे जहां से डायल 100 की मदद से थाने पहुंचे और कार्यवाही के लिए आवेदन किया। इसकी जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने अमरपाटन थाने पर प्रदर्शन किया। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved