News Update :

कमलनाथ के न्यौते पर बोलीं उमा : कांग्रेस ने धर्म, जाति, नस्ल पर बांटा देश, भारत जोड़ने का अधिकार नहीं

भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि राहुल गांधी एवं कांग्रेस को भारत जोड़ने का कहने का अधिकार ही नहीं है। इसके पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर भारत का विभाजन कांग्रेस ने कराया। देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की। भारत के इतिहास की सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग 84 के सिख विरोधी दंगे थे जिसमें कांग्रेस के नेताओं ने खुलेआम हजारों सिखों को मार डाला। देश की एकता का मूल मंत्र राम राज्य तथा राम का नाम है। कांग्रेस ने मनमोहन की सरकार के समय रामसेतु पर हलफनामे में रामसेतु को ही नकार दिया था। कांग्रेस के कितने पाप गिनाऊं, उन्होंने धर्म,जाति, नस्ल के आधार पर देश को बांटने में कोई कसर नहीं रखी।

रविवार को किए गए ट्वीट के जरिये पूर्व सीएम उमा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जवाब आने वाले लोकसभा के चुनाव में भारत की जनता इनको भारत छोड़ो से देगी। शायद एक भी सीट न मिले, यही इनकी करतूतों की सजा होगी। उमा ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि ऐसी पार्टी का नेता भारत जोड़ो यात्रा कर रहा है। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कमलनाथ ने मुझे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया है, यह मुझे मजाक लग रहा है और मुझे इस तरह के मजाक का अभ्यास नहीं है। पूर्व सीएम कमलनाथ मेरे बड़े भाई हैं उन्हें मेरा स्वभाव पता है, वह मेरे साथ ऐसा मजाक नहीं करते। 

share

0 comments

Leave a Reply

Copyright 2015 MP Breaking News All rights reserved